मुक्तसर में नहर में कार गिरने से मां-बेटी की मौत:मायके पक्ष ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, कहा-कई महिलाओं से अवैध संबंध
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
पंजाब के मुक्तसर जिले मे गांव आलमवाला के पास गुजरती नहर में बीती रात एक स्विफ्ट कार गिरने से 30 वर्षीय महिला और उसकी ढाई साल की बच्ची की मौत मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले महिला के परिजनों ने घटना के लिए उसके पति को जिम्मेदार ठहराया है और उस पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है। बता दे कि कार के नहर में गिरने से मां बेटी की मौत हो गई थी जबकि महिला का पति सुरक्षित बाहर निकल आया था। हादसे के बाद दोनों शवों को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल मलोट की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। मृतका के परिजनों ने इस घटना को हादसा मानने से इनकार करते हुए महिला के पति पर हत्या का मामला दर्ज करने और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। केस दर्ज होने के बाद पोस्टमॉर्टम करने की बात परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया जाता, तब तक वे शवों का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाएंगे।सिविल अस्पताल मलोट में मौजूद मृतका के पिता बरजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की शादी साहिल जंडवाला, जिला फाजिल्का के रहने वाले के साथ हुई थी। उनका आरोप है कि साहिल का अपनी पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा रहता था। पति पर अन्य महिलाओं से संबंध के आरोप परिजनों ने बताया कि पति के कई अन्य महिलाओं से अवैध संबंध भी थे। परिजनों के अनुसार, बीते दिन साहिल अपनी पत्नी और बच्ची को सरसा से अपने गांव ले जा रहा था। इसी दौरान उसने जानबूझकर कार को नहर में गिरा दिया और खुद बाहर निकल आया, जबकि महिला और बच्ची पानी में डूब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। सोची-समझी साजिश का बताया हिस्सा परिजनों ने कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश है और इसे हत्या माना जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। परिजनों का कहना है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे किसी भी सूरत में पोस्टमॉर्टम नहीं होने देंगे। वहीं दूसरी ओर थाना कबरवाला पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों जो भी बयान लिखवाएंगे, उसी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



