यूथ कांग्रेस चुनाव-फरीदकोट पहुंचे पंजाब ऑब्ज़र्वर:ऑनलाइन वोटिंग चुने जाएंगे पदाधिकारी, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

फरीदकोट में पंजाब में यूथ कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष पद तक की चुनाव प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में इंडियन यूथ कांग्रेस द्वारा मालवा जोन (7 जिले) के लिए नियुक्त चुनाव ऑब्ज़र्वर राज बहादुर ने रविवार को फरीदकोट स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में दस्तक दी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव की बारीकियों से अवगत कराया और युवाओं को बढ़-चढ़कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। पूरी तरह डिजिटल होगी चुनाव प्रक्रिया ऑब्ज़र्वर राज बहादुर ने जानकारी दी कि पिछली बार की तरह इस बार भी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। 18 से 35 वर्ष की आयु के युवा इस चुनाव में भाग ले सकते हैं। नामांकन भरने का कार्य शुरू हो चुका है, जो 23 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद 28 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) होगी और पात्र उम्मीदवारों के नाम पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे, जिसके तुरंत बाद ऑनलाइन वोटिंग शुरू हो जाएगी। ऐसे कर सकेंगे आवेदन और मतदान चुनाव प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए मोबाइल ऐप का सहारा लिया गया है। इच्छुक युवा प्ले स्टोर से संबंधित ऐप डाउनलोड कर अपने वोटर कार्ड की जानकारी साझा करके आवेदन कर सकते हैं। नामांकन से लेकर मतदान तक का सारा कार्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही संपन्न होगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवदीप सिंह 'बब्बू' बराड़ सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने युवाओं को जमीनी स्तर पर सक्रिय होने का आह्वान किया। 2027 के चुनावों के लिए तैयार होगी 'युवा सेना' पत्रकारों से रूबरू होते हुए राज बहादुर ने स्पष्ट किया कि ये चुनाव केवल पदों के लिए नहीं हैं, बल्कि 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी है। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी आगामी चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य का भविष्य अब युवाओं के कंधों पर है, जो व्यवस्था परिवर्तन के लिए तैयार हैं। सरकार पर तीखा हमला: गुंडाराज और बेरोजगारी बने मुख्य मुद्दे प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए ऑब्ज़र्वर ने कहा कि पंजाब इस समय 'गुंडाराज' और चरमराई कानून व्यवस्था से जूझ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है, और नशा व बेरोजगारी के ग्राफ में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने दावा किया कि यूथ कांग्रेस इन जनहित के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और आगामी चुनावों में बदलाव की लहर पैदा करेगी। युवाओं के पास नेतृत्व का सुनहरा अवसर जिला कांग्रेस कमेटी ने अपील की है कि जो युवा समाज और राजनीति में बदलाव लाना चाहते हैं, उनके लिए यह अपनी नेतृत्व क्षमता साबित करने का बेहतरीन मौका है। पार्टी का लक्ष्य एक ऐसा युवा संगठन तैयार करना है जो न केवल विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाए, बल्कि आने वाले समय में पंजाब की प्रगति का खाका भी तैयार कर सके।