328 स्वरूप मामले में शिअद का AAP पर निशाना:FIR सुखबीर बादल के खिलाफ साजिश, SIT के गठन पर सवाल

पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 328 पावन स्वरूपों के मामले में दर्ज की गई एफआईआर को लेकर पंजाब की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने इस कार्रवाई को आम आदमी पार्टी (AAP) की सोची-समझी साजिश करार दिया है। फरीदकोट में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमबंस सिंह बंटी रोमाणा ने कहा कि स्वरूपों का मुद्दा केवल एक बहाना है, सरकार का असली निशाना पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल हैं। बंटी रोमाणा ने वर्ष 2021 की भाई ईश्वर सिंह कमेटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यह मामला स्वरूप चोरी का नहीं, बल्कि संगतों को जारी किए गए स्वरूपों की भेंट राशि कमेटी फंड में जमा न कराने से जुड़ा था। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ गुरमर्यादा के अनुसार पहले ही कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है। इन पॉइंट जानिए क्या बोले- परमबंस सिंह बंटी रोमाणा