फाजिल्का में नशे के खिला अभियान:दो नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 40 नशीली ट्रामाडोल गोलियां बरामद
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
फाजिल्का के एसएसपी के आदेशों पर अबोहर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त नीति अपनाई है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने दो युवकों को 40 नशीली ट्रामाडोल गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, थाना नंबर दो के सहायक थानेदार बलविंदर सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ हनुमानगढ़ रोड बाईपास के निकट गश्त कर रहे थे। वरियाम नगर के कच्चे रास्ते के पास उन्हें दो युवक संदिग्ध अवस्था में बातचीत करते हुए दिखे। पुलिस ने दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से ट्रामाडोल मार्के की 40 गोलियां बरामद हुईं। पकड़े गए युवकों की पहचान वरियाम नगर गली नंबर तीन निवासी आशु पुत्र रमेश कुमार और सुखवीर सिंह पुत्र बलवीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22, 29, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



