अबोहर में छत से गिरकर बच्चा घायल:छत पर उड़ा रहा था पतंग, अचानक फिसला पैर, सीरियस हालत में बठिंडा रेफर

फाजिल्का जिले में अबोहर के राजीव नगर में पतंग उड़ाते समय छत से गिरकर एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बठिंडा के एम्स अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार को हुई। करीब 10 वर्षीय मनीष अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। उसके चाचा तारा चंद ने बताया कि पतंग उड़ाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और मनीष छत से नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मनीष के चीखने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि मनीष का जबड़ा टूट गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बठिंडा के एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रशासन ने की चाइनीज डोर का प्रयोग न करने की अपील बता दें कि, आगामी दिनों में बसंत पंचमी का त्योहार आने वाला है, जिसके चलते पतंगबाजी का शौक बढ़ गया है। अबोहर शहर में बच्चे और युवा लगातार घरों की छतों पर पतंग उड़ा रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही शहरवासियों से अपील की थी कि वे बच्चों द्वारा चाइनीज डोर का इस्तेमाल न करने दें, क्योंकि यह जानलेवा साबित होती है। इसके अलावा, माता-पिता से भी अनुरोध किया गया है कि जब बच्चे घरों की छतों पर पतंग उड़ाएं तो उनकी खास निगरानी रखें।