अबोहर में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम:वाहन ड्राइवरों को हुई परेशानी, शीतलहर चलने से कांपे लोग, स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने की मांग

लोहड़ी पर्व के बाद भी अबोहर शहर में बुधवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही धीमी रही। बुधवार सुबह पूरा शहर कोहरे की सफेद चादर में लिपटा नजर आया। दोपहर करीब 11 बजे तक घनी धुंध के कारण विजिबिलिटी अत्यंत कम रही। हालांकि, 11 बजे के बाद सूरज निकला और धुंध छटी, लेकिन इसके बावजूद लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव जलाकर आग तापते दिखे। दिन की शुरुआत में सड़कों पर कोहरे का घना असर देखने को मिला, जिससे स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अभिभावक भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए। कई अभिभावकों ने इतनी धुंध और ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने की मांग की। कोहरे के कारण वाहन चालक हुए परेशान घने कोहरे के कारण दोपहिया वाहन चालकों को विशेष रूप से मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर वाहनों को पार करना जोखिम भरा हो गया था। शहर और ग्रामीण इलाकों में वाहन धीमी गति से चलते रहे। मुख्य चौराहों और व्यस्त मार्गों पर यातायात की रफ्तार काफी धीमी रही, जिससे सड़क हादसों की आशंका भी बनी रही। प्रशासन ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी सुबह के समय कोहरे का असर बने रहने की संभावना है। यहां देखें PHOTOS...