अबोहर में फुटबॉल खेलते समय खिलाड़ी की मौत:शॉट लगाते ही अचानक गिरा, हार्ट अटैक की आशंका; 3 बहनों का इकलौता भाई

अबोहर के धरांगवाला गांव में फुटबॉल खेलते समय एक 14 वर्षीय नाबालिग खिलाड़ी की अचानक मौत हो गई। घटना रविवार को महर्षि बाल्मीकि स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के दौरान हुई। खिलाड़ी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मलोट के गांव आलमवाला निवासी जस्सू उर्फ जसमीत के रूप में हुई है। गांव के निवासी पिंद्र सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट के पहले मैच में जस्सू फुटबॉल को शॉट लगाते ही अचानक मैदान पर गिर पड़ा। तीन बहनों का इकलौता भाई मैदान पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों और आयोजकों ने उसे उठाया और तुरंत एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए। वहां से उसे सरकारी अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जस्सू अपनी तीन बहनों का इकलौता और सबसे छोटा भाई था। उसके पिता गांव में मजदूरी करते हैं। प्रथम दृष्टया उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। थाना सदर के एएसआई गुरमीत सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है।