अबोहर में जेल से रिहाई के बाद व्यक्ति की मौत:बेटी से रेप का दोषी ठहराया गया, 18 साल की हुई थी सजा
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
अबोहर में अपनी बेटी से रेप के आरोप में 18 साल की सजा काटने के बाद घर लौटे एक व्यक्ति की रिहाई के कुछ ही घंटों बाद मौत हो गई। 60 वर्षीय मृतक लालचंद अजीमगढ़ का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, लालचंद को वर्ष 2007 में उसकी पत्नी ने बेटी से रेप किए जाने का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद कोर्ट ने उसे दोषी ठहराते हुए 18 साल की सजा सुनाई थी। जेल में रहने के दौरान लालचंद कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा था। परिजनों ने बताया कि जेल में उसकी तबीयत लगातार खराब रहती थी। वह लोहड़ी के दिन ही जेल से रिहा होकर घर लौटा था। जिसके बाद अगले ही दिन रात को उसकी अचानक मौत हो गई। परिवार ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। बहन के बयान पर पुलिस ने किया केस दर्ज मृतक की बहन संतोष के बयान के आधार पर नगर थाना नंबर दो के एएसआई सुखमंदर सिंह ने धारा 194 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले में कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।



