अबोहर में नवविवाहिता के शव पर मायके-ससुराल पक्ष में मारपीट:पुलिस ने मायका वालों को सौंपा; पति समेत 4 पर FIR, हरियाणा की रहने वाली

पंजाब के अबोहर में एक नवविवाहिता के शव को लेकर उसके मायके और ससुराल पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। यह घटना पोस्टमॉर्टम के बाद हुई, जब पुलिस ने शव मायके वालों को सौंप दिया था। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, हरियाणा के फतेहाबाद जिला निवासी मंजू रानी की शादी 4 महीने पहले अबोहर के गांव सुखचेन में हुई थी। उसकी 2 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। आज पुलिस ने उसका पोस्टमॉर्टम करवाकर शव मायके वालों को सौंप दिया। शव ले जाने को लेकर हुई मारपीट जैसे ही मंजू रानी के मायके वाले शव को दाह संस्कार के लिए अपने गांव काजला हेडी, जिला फतेहाबाद हरियाणा ले जाने लगे, मृतका के ससुराल पक्ष के कुछ लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने शव को अपने गांव ले जाने की बात कहकर मायके वालों से झगड़ा शुरू कर दिया। यह झगड़ा करीब एक घंटे तक चला, जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। स्थिति बिगड़ते देख संबंधित थाने की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मामले को शांत कराया और मृतका का शव उसके मायके वालों को सौंप दिया। मृतका के मायके वाले उसके ससुरालियों के रिश्तेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। गौरतलब है कि पुलिस ने कल ही मृतका के पति सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पति समेत 4 लोगों पर FIR वहीं मृतका के भाई वकील ने कहा कि एक तो मृतका के ससुराल वालों ने उसकी बहन की हत्या कर दी और अब उसके शव को भी नहीं ले जाने दिया। जिस कारण उसका संस्कार करीब 1 से 2 घंटे लेट हो गया और उनसे मारपीट की। वकील ने बताया कि इसकी वे लिखित रूप में शिकायत देकर उन पर कार्रवाई करवाएंगें। गौरतलब है कि कल पुलिस ने मृतका के पिता भगवान दास के बयानों पर उसके पति प्रदीप, ससुर कमल, दादा ससुर बनवारी लाल और सास सुमन के खिलाफ बीएनएस की धारा 80 के तहत कार्रवाई की थी। जो अभी फरार चल रहे हैं जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है।​​​​​​​