अबोहर में राजस्थान का नशा तस्कर अरेस्ट:बाइक पर लेकर जा रहा था चरस, करता है खेतीबाड़ी, पुलिस नेटवर्क खंगालने में जुटी
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
अबोहर के सीआईए स्टाफ पुलिस ने शनिवार को राजस्थान के एक व्यक्ति को करीब एक किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कासो अभियान के तहत की गई नाकेबंदी के दौरान हुई। बहाववाला के प्रभारी दविंदर सिंह ने बताया कि कासो अभियान के तहत सभी सीमाओं पर नाकेबंदी की गई थी। सीआईए स्टाफ के एएसआई हरमंदिर सिंह गांव दोदा कुलार के निकट नाके पर मौजूद थे। पुलिस टीम ने राजस्थान की ओर से एक बाइक पर आ रहे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका। उसकी बाइक के बैग की तलाशी लेने पर एक लिफाफे में से लगभग एक किलोग्राम अफीम बरामद हुई। कल कोर्ट में किया जाएगा पेश पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हबीब खान निवासी खैरुवाला, राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस अब हबीब खान को कल कोर्ट में पेश करेगी और उसका पुलिस रिमांड हासिल करेगी। रिमांड के दौरान उससे यह पूछताछ की जाएगी कि वह इतनी भारी मात्रा में अफीम कहां से लाया था और उसे कहां सप्लाई करना था। फिलहाल, थाना बहाववाला पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने हबीब खान को बाइक सहित काबू कर उसके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 18, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह एक छोटा जमींदार है और जो कि खेतीबाड़ी करता है। इस पर पहले कोई मामले दर्ज है या नहीं वह इसको रिमांड पर लेकर पूछताछ में पता चलेगा।



