अबोहर में टूर एंड ट्रैवल कंपनी में चोरी:तीन मोबाइल लेकर चोर फरार, सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
फाजिल्का जिले में अबोहर के बस स्टैंड रोड स्थित कैपिटल टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के कार्यालय से बीती रात तीन मोबाइल फोन चोरी हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सिटी वन पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। कंपनी में कार्यरत प्रवीण कुमार ने बताया कि देर शाम जब वह माल से भरी एक गाड़ी के ड्राइवर को बिल देने गए थे, उसी दौरान एक युवक कार्यालय में घुस आया। युवक ने कैबिन और गल्लों को खंगाला और तीन मोबाइल फोन चुरा लिए। वारदात सीसीटीवी में कैद बता दे कि चोरी हुए फोनों में दो सैमसंग कंपनी के थे, जो कंपनी संचालकों के थे, जबकि एक प्रवीण कुमार का निजी फोन था। फोन गायब होने पर जब प्रवीण ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो देखा कि एक नकाबपोश युवक कुछ मिनटों तक कैबिन की तलाशी लेता रहा और फिर तीनों फोन लेकर फरार हो गया। सिटी वन पुलिस ने बताया कि उन्हें मोबाइल चोरी की शिकायत मिल गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और मोबाइल फोनों को ट्रैक करके जल्द ही चोर को पकड़ने का प्रयास कर रही है।



