अबोहर में नशीला पदार्थ सुंघाकर वृद्ध महिला से लूट:सोने के टॉप्स लेकर फरार, नोटों की जगह दी कागज की गड्डी

फाजिल्का जिले के अबोहर में 16 जनवरी को दिनदहाड़े एक वृद्ध महिला से सोने के टॉप्स लूट लिए गए। यह घटना अबोहर शहर के बाजार नंबर 9 से बाजार नंबर 4 के बीच हुई। जहां एक युवक और दो महिलाओं के गिरोह ने महिला को बातों में उलझाकर और नशीला पदार्थ सुंघाकर वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही थाना नंबर एक की पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित महिला की पहचान राधा स्वामी कॉलोनी की रहने वाली बिंद्र कौर (आयु 70 साल) के रूप में हुई है। उनके बेटे लक्ष्मण दास ने बताया कि उनकी मां 16 जनवरी की दोपहर करीब 4 बजे अबोहर शहर के एक बैंक में पेंशन लेने आई थीं। पेंशन लेने के बाद वह अपनी बहन से मिलने चली गईं। बेटे ने बताया कि जब बिंद्र कौर बाजार नंबर 9 में पैदल चल रही थीं, तभी एक अज्ञात युवक और दो महिलाएं उनके पास आईं। उन्होंने महिला से खाना खाने के लिए पैसे मांगे। बिंद्र कौर ने दया दिखाते हुए अपनी पेंशन से कुछ पैसे उन्हें दे दिए। नशीली वस्तु सुंघाकर लूट इसके बाद, ठगों ने महिला को बातों में उलझाया और उसे बाजार नंबर 9 से बाजार नंबर 4 में यूको बैंक के पीछे तक ले गए। वहां उन्होंने बिंद्र कौर को कोई नशीली वस्तु सुंघाकर उनके कानों से सोने के टॉप्स उतरवा लिए और मौके से फरार हो गए। नोटों के बहाने दी कागज की गड्डी महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसे सोने के बदले मे एक लाख रुपए भी दिए और एक सफेद रंग की पुड़िया उसे लौटाते हुए कहा कि इसमें उसके सोने के टॉप्स है। महिला ने जब घर जाकर देखा तो नोटों की गड्डी में ऊपर केवल 50 रुपए ही असली थी जबकि बाकी कागज भरे हुए थे। जबकि पुड़िया में एक काले रंग की वस्तु निकली। दो दिन में खुलासे का पुलिस ने दिया भरोसा महिला इस बात की सूचना घर जाकर अपने बेटे को दी।इधर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह भीटी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचें और पीडित वृद्ध को मौके पर बुलाकर उसके बयान दर्ज किए और सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने विश्वास दिलाया कि मात्र दो दिन में महिला से हुई इस धोखाधडी का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा।