फाजिल्का में दो गोवंश लड़ते हुए दुकान घुसे:केबिन और शीशे का दरवाजा टूटा, बाल-बाल बचे दुकानदार व राहगीर
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर शहर में शहर में बेसहारा पशुओं की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। आज सुबह मलोट रोड पर नगर थाना नंबर-1 के पास एक दुकानदार उस समय बाल-बाल बच गया, जब दो सांड आपस में भिड़ते हुए उसकी दुकान से जा टकराए। इस घटना में दुकान का मुख्य गेट और शीशा पूरी तरह टूट गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों में कैद हो गई है। इस घटना में दुकानदार बाल बाल बचा। इसके बाद गोवंश लड़ते हुए सड़क पर आ गए। इससे एक बाइक सवार हादसे की चपेट में आने से बाल बाल बच गया। इस घटना के बाद लोगों ने फिर प्रशासन से गोवंशों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, नगर थाना नंबर-1 के बाहर स्थित 'डिजिटल वर्ल्ड मोबाइल' के संचालक निखिल के पिता हरीश तनेजा सुबह दुकान खोलकर साफ-सफाई कर रहे थे। जैसे ही वे डस्टबिन लेकर बाहर निकले, तभी दो सांड लड़ते हुए आए और सीधे दुकान की ओर बढ़े। हरीश कुमार ने बचाव के लिए जैसे ही दुकान का गेट बंद करना चाहा, एक सांड तेजी से गेट से टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गेट का शीशा चकनाचूर हो गया और दुकान के अंदर रखा एक केबिन भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुकानदार ने फुर्ती दिखाते हुए दुकान के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई। बताया गया है कि ये सांड लड़ते हुए पास की गली में भी चले गए, जहाँ एक वाहन चालक भी इनकी चपेट में आने से बाल-बाल बचा। स्थानीय दुकानदारों ने गहरा रोष जताते हुए कहा कि नगर निगम ने थाने के निकट कूड़ा डंप बना रखा है, जहाँ हर समय पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। यह स्थान सिटी-1 थाना, सुविधा केंद्र और मलोट चौक के पास होने के कारण बहुत व्यस्त रहता है। दुकानदारों ने एसडीएम (SDM) से मांग की है कि इस कूड़ा डंप को यहाँ से तुरंत हटाया जाए, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता है। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा पशु पकड़ने का अभियान लंबे समय से बंद होने के कारण शहर में पशुओं की तादाद बढ़ रही है। जनता का आरोप है कि 'काऊ सेस' वसूलने के बावजूद प्रशासन इस समस्या का समाधान नहीं कर रहा है।



