अबोहर सरकारी अस्पताल में नवजात बच्चियों संग मनाई लोहड़ी:परिजनों को उपहार भेंट की दी बधाई, बेटियों को प्रोत्साहन देना रहा लक्ष्य

फाजिल्का जिले के अबोहर में मंगलवार को नवजात बच्चियों के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया गया। यह आयोजन पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में नवजन्मी बच्चियों के सम्मान में किया गया। अबोहर विधानसभा क्षेत्र के हलका इंचार्ज और पूर्व विधायक अरुण नारंग के नेतृत्व में स्थानीय सरकारी अस्पताल में यह पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर अरुण नारंग ने नवजात बच्चियों और उनके परिवारों को उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। समाज में भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाएं अब समाप्त हो रही हैं, और बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश का नेतृत्व कर रही हैं। सकारात्मक संदेश देते हैं आयोजन नारंग ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और शिक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करने में सहायक होते हैं। परिवारों का मनोबल बढ़ाएगा आयोजन सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर सुरेश कंबोज ने इस पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम नवजात बच्चियों के परिवारों का मनोबल बढ़ाएगा और भविष्य में बेटियों को जीवन जीने, आगे बढ़ने तथा शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। सकारात्मक सोच होगी मजबूत हल्का संगठन इंचार्ज रंधीर गाबा ने टिप्पणी की कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों के समान योगदान दे रही हैं। उन्होंने जोर दिया कि किसी भी देश की प्रगति महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना संभव नहीं है। गाबा ने इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक सोच को मजबूत करते हैं। कई लोग रहे मौजूद इस अवसर पर डॉ. सनमान माझी, दविंदर सिंह काका, सचिन सेठी, सुरजीत सिंह जीत, अभिषेक सिडाना, रमेश धौलपूरिया, लखविंदर भुल्लर, चंद्रभान और सिमरजीत कौर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।