फाजिल्का में गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस:ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान, वस्तुओं की ली तलाशी

फाजिल्का जिले के गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पंजाब पुलिस और रेलवे पुलिस ने आज अबोहर रेलवे स्टेशन पर एक विशेष संयुक्त जांच अभियान चलाया। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और उनके सामान की गहनता से जांच की गई, जिसका उद्देश्य शहर में किसी भी असामाजिक घटना को रोकना था। बता दे कि यह अभियान जिले के एसएसपी गुरमीत सिंह के आदेशों पर चलाया गया। इसमें सिटी वन, सिटी टू और जीआरपी पुलिस की टीमों ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद रेल यात्रियों और उनके सामान की बारीकी से पड़ताल की। गणतंत्र दिवस को लेकर चलाया जांच अभियान पुलिस टीमों ने केवल प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों ही नहीं, बल्कि ट्रेनों से आने वाले बाहरी यात्रियों के सामान की भी जांच की। यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति स्टेशन परिसर में प्रवेश न कर पाए।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मकर संक्रांति और आगामी 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए यह जांच अभियान चलाया गया है। जारी रहेगा अभियान इसका मुख्य लक्ष्य असामाजिक तत्वों को किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम देने से रोकना है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनका यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।