अबोहर में राजपुरा के युवक की मौत:माल उतारने के लिए आया था; सुबह जगाने पर नहीं उठा

फाजिल्का जिले के अबोहर में राजपुरा के एक 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान लवप्रीत पुत्र सैनी राम के रूप में हुई है, जो राजपुरा (चंडीगढ़ के नजदीक) का रहने वाला था। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। टीसीआई कंपनी में कार्यरत था जानकारी के अनुसार लवप्रीत टीसीआई कंपनी में कार्यरत था और सोमवार रात को माल उतारने के लिए अबोहर पहुंचा था। मंगलवार सुबह जब उसे जगाने का प्रयास किया गया, तो वह नहीं उठा। इसके बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को फिलहाल सरकारी अस्पताल के मॉर्च्युरी रूम में रखवाया गया है। परिजनों के पहुंचने पर होगी कार्रवाई नगर थाना नंबर-1 के प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद ही पोस्टमॉर्टम सहित आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल मौत के कारणों का पता लगा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक की मौत नशे के कारण हुई या अत्यधिक ठंड के प्रभाव से हुई है।