फाजिल्का में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत:पति का अन्य लड़की से संबंध का आरोप, ससुराल के चार लोगों पर केस

फाजिल्का जिले के अबोहर के गांव सुखचैन में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने सनसनी फैला दी है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पति के किसी अन्य लड़की से प्रेम संबंधों के चलते उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर पति, सास-ससुर और दादा ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फतेहाबाद हरियाणा की मृतका मंजू रानी का अभी चार माह पहले ही यहां के प्रदीप कुमार से विवाह हुआ था। मंजू के परिजनों का कहना है कि पति अपने प्रेमिका से शादी के लिए पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था। इसको लेकर वह लगातार मंजू को प्रताडि़त कर रहा था। अब मौका पाकर उसे रास्ते से हटा दिया। पिता बोले- हमें बीपी बढ़ने की दी गई थी सूचना हरियाणा के फतेहाबाद जिले के काजला हे़डी निवासी मंजू के पिता भगवान दास का कहना है कि चार पहले ही सुखचैन गांव निवासी प्रदीप से बेटी की शादी की थी। शादी के बाद पति के अफेयर के बारे में पता चला। तबसे बेटे को परेशान किया जा रहा था।​​​परिजनों ने बताया कि कल दोपहर ससुराल वालों का फोन आया कि मंजू का अचानक ब्लड प्रेशर (BP) बढ़ गया है। इस सूचना पर परिजन तनाव में आ गए। पिता भगवान दास और अन्य परिजन सुसराल वालों के बताने के अनुसार सीतो के अस्पताल पहुंचे, तो वहां मंजू का शव पड़ा मिला। संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए परिजनों ने तुरंत सीतो चौकी पुलिस को सूचित किया। शादी के बाद पता चला कि पति की प्रेमिका है पिता भगवान दास ने पुलिस को दिए बयान में गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शादी के कुछ समय बाद ही मंजू को पति प्रदीप के फोन से उसके किसी अन्य लड़की (निवासी सीतो) के साथ प्रेम संबंधों का पता चला था। प्रदीप उसी लड़की से शादी करना चाहता था और मंजू को रास्ते से हटाना चाहता था। इसको लेकर कई बार उसको समझाया गया लेकिन वह नहीं माना। तीन बार पंचायत हुई लेकिन वह नहीं माना पिता का कहना है कि इसको लेकर परिवारों वाले के बाद पंचायत भी हुई। पिता के अनुसार इस मुद्दे को सुलझाने के लिए तीन बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन प्रदीप ने अपना रवैया नहीं बदला। वह हर हाल में अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था आज जब बेटी के बीपी बढ़ने की सूचना मिली तो परिजनों को आशंका हो गई थी। जब अस्पताल पहुंचे तो बेटी की मौत हो चुकी थी। तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसआई बलवीर सिंह ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के विशेष पैनल से करवाया। इस पैनल में डॉ. सोनिमा, डॉ. सौगात और डॉ. जसलीन शामिल थीं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मंजू की मौत सामान्य थी या यह हत्या/आत्महत्या का मामला है। कानूनी कार्रवाई: 4 लोगों पर मामला दर्ज पुलिस ने मृतका के पिता के बयानों के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 80 के तहत चार लोगों में केस दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी का कहना है कि मौत सामान्य है या हत्या व आत्महत्या का है। इसकी जांच की जा रही है। पति प्रदीप कुमार, ससुर कमल, सास सुमन दादा ससुर बनवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।