फाजिल्का में तूड़ा लदी ट्राली में घुसी कार, दो गंभीर:कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से हुआ हदसा, एक अमृतसर रेफर
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
अबोहर के समीपवर्ती गांव डंगर खेड़ा के पास बीती रात घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कार सवार दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, फाजिल्का निवासी साजन अपने रिश्तेदार दयालचंद के साथ अबोहर से फाजिल्का की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार सड़क पर जा रही भूसे से भरी एक ट्राली से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। बचाव दल ने घायलों को मलबे से निकालकर फाजिल्का के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद, साजन की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए अमृतसर रेफर कर दिया है, जबकि दयालचंद का उपचार फाजिल्का में ही चल रहा है। कोहरे में नही दिखी ट्राली हादसे की मुख्य वजह क्षेत्र में छाया घना कोहरा बताया जा रहा है, जिसके कारण दृश्यता कम थी और कार अनियंत्रित होकर ट्राली में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हालांकि, गनीमत यह रही कि समय पर कार के एयरबैग खुल गए, जिससे दोनों यात्रियों की जान बच गई, अन्यथा यह हादसा और भी भयावह हो सकता था। कोहरे मे तूड़ा लदी ट्रालियों से बढ़े हादसे स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सर्दियों के मौसम में कोहरे और बिना रिफ्लेक्टर वाली ट्रालियों के कारण इस मार्ग पर हादसों का खतरा बढ़ गया है। पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों से कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।



