अबोहर में तस्करी के आरोप में सरपंच गिरफ्तार:आप पार्टी कार्यालय से राजस्थान पुलिस ने पकड़ा, भाजपा के किया तंज

राजस्थान पुलिस ने अंतरराज्यीय पोस्त तस्करी के आरोप में फाजिल्का जिले के गांव राजांवाली के मौजूदा सरपंच विष्णु दत्त को गिरफ्तार किया है। उन्हें एक पार्टी कार्यालय से पकड़ा गया। श्रीगंगानगर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित और इनामी आरोपी की गिरफ्तारी से पंजाब और राजस्थान के नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। श्रीगंगानगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवंबर 2019 में पुलिस थाना राजियासर के तत्कालीन थाना अधिकारी सुरेश कुमार की टीम ने एक बिना नंबर होंडा सिटी कार से 7 प्लास्टिक बोरियों में भरा 1 क्विंटल 40 किलो डोडा पोस्त बरामद किया था। पहले पकड़े गए आरोपी ने किया खुलासा इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा संख्या 216 दर्ज किया गया था।पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्त के साथ पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने यह पोस्त चित्तौड़गढ़ जिले के थाना शंभूपुरा के गांव सावा के बिल्लाल से खरीदा था। पुलिस ने विष्णु दत्त को पकड़ा यह पोस्त उन्हें फाजिल्का जिले में अबोहर के थाना बहाववाला के अंतर्गत आने वाले गांव राजांवाली के रहने वाले विष्णु दत्त को देना था।इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने विष्णु दत्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की और उसे मुकदमा संख्या 216 में शामिल किया। पुलिस थाना राजियासर की थाना अधिकारी श्रीमती कलावती चौधरी इस मामले की जांच कर रही हैं। भाजपा ने साधा निशाना मामले में भाजपा हलका बल्लूआना की हलका प्रभारी मैडम वंदना सांगवाल ने इस मामले की निंदा करते हुए कहा कि एक ओर तो पंजाब सरकार युद्ध नशों के विरुद्ध अभियान चलाकर लोगों को नशों से दूर करने का नाटक कर रही है। वहीं दूसरी ओर हलका विधायक के संरक्षण में ही इनकी ही पार्टी का सरपंच बड़े स्तर पर नशा तस्करी में शामिल पाया गया। उन्होंने कहा कि नशों का जड़ से खात्मा करने का झांसा देकर सत्ता में आई आप पार्टी के कार्यकाल में नशे का कारोबार चरम सीमा पर पहुंच गया है।