फाजिल्का में चोरी में दो नामजद:सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान, गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दे रही दबिश
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
फाजिल्का के अबोहर उपमंडल के शहीद भगत सिंह नगर में दिनदहाड़े चोरी की एक वारदात को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को नामजद किया है। चोरी की यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस को दी गई शिकायत में शहीद भगत सिंह नगर (गली नंबर 3, जम्मू बस्ती) निवासी हरदीप सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर दो बाइक सवार युवक उनके घर में दाखिल हुए। आरोपियों ने घर से एक गैस सिलेंडर, 1700 रुपए नकद और एक मोबाइल फोन चोरी किया और मौके से फरार हो गए। हरदीप सिंह ने जब आसपास तलाश की, तो उन्होंने युवकों को बाइक पर सिलेंडर ले जाते हुए देखा, जिसकी सूचना तुरंत सिटी वन पुलिस को दी गई। आरोपियों की हुई पहचान घटना का वीडियो वायरल होते ही सिटी वन पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीमें गठित कीं। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान इंदिरा नगरी (गली नंबर 2) निवासी राहुल पुत्र महेंद्र और गली नंबर 4 निवासी सुनील पुत्र राम कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तस्वीरें भी जारी कर दी हैं। जल्द होगी गिरफ्तारी थाना प्रभारी रविंद्र भीटी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को नामजद कर लिया है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सिलेंडर व अन्य सामान बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस को अंदेशा है कि इन युवकों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हुई चोरी और लूटपाट की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।



