फाजिल्का में मिक्सर मशीन ने युवक को कुचला:चालक पर मामला दर्ज, परिजन ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग पर अड़े
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
निर्माणाधीन क्षेत्रों में अक्सर देखा जाता है कि भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण नहीं होता और साइनबोर्ड या बैरिकेडिंग की कमी के कारण ऐसे हादसे होते हैं। ताजा मामला फाजिल्का के अबोहर में देखने को मिला। यहां एक युवक को निर्माणाधीन पुलिस पर हादसे में अपनी जान गंवानी पड़ी। फाजिल्का जिले के अबोहर के गांव बुर्जमुहार के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के निकट एक तेज रफ्तार टिप्पर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन मृतक के परिजनों और ग्राम पंचायत ने निर्माण कंपनी के ठेकेदार और टिप्पर मालिक पर भी कार्रवाई की मांग को लेकर रोष जताया है। काम से घर लौट रहा था युवक मृतक जितेंद्र सिंह पेशे से प्लंबर था। जानकारी के अनुसार, जितेंद्र कल दोपहर शहर से अपनी बाइक पर प्लंबिंग का सामान लेकर अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह बुर्जमुहार फ्लाईओवर के पास पहुंचा, फाजिल्का की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार कंकरीट सिमेंट मिलाने वाली मिक्सर मशीन ( टिप्पर) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जितेंद्र सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस की कार्रवाई और धाराएं थाना सदर पुलिस ने मृतक के पिता सुखदीप सिंह के बयानों पर आरोपी टिप्पर चालक अमर सिंह (निवासी गांव खैरपुर) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की निम्नलिखित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है: परिजनों और पंचायत की मांग: "केवल चालक पर ही ही क्यों?" अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद मृतक के परिजनों और गांव की पंचायत ने पुलिसिया कार्रवाई पर असंतोष जाहिर किया। उनका कहना है कि केवल चालक पर ही कार्रवाई क्यों की जा रही है। हादसे के लिए ठेकेदार भी जिम्मेदार है। जिसने वहां बैरीकेडिंग नहीं लगवाई थी। इसके साथ मुकदमे में टिप्पर मालिक का नाम भी शामिल होना चाहिए उनकी प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:



