अबोहर में नशा तस्कर के बैग से मिली अफीम:पुलिस को देख आरोपी फरार, राजस्थान का रहने वाला, आधार कार्ड से हुई पहचान
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
अबोहर के सैदांवाली गांव के पास पुलिस ने एक नशा तस्कर के बैग से करीब आधा किलो अफीम बरामद की है। पुलिस टीम को देखकर आरोपी अपना बैग छोड़कर मौके से फरार हो गया। उसके बैग से मिले आधार कार्ड से पुलिस ने उसकी पहचान कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना सदर के प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल हेमंत कुमार अपनी टीम के साथ सैदांवाली गांव के पास राजस्थान से पंजाब आने वाली बसों की तलाशी ले रहे थे। इसी दौरान बस स्टैंड पर खड़े एक युवक ने पुलिस टीम को देखकर घबराहट में बस में नहीं चढ़ा और अपना बैग छोड़कर भागने लगा। झाड़ियों का फायदा उठाकर भागा नशा तस्कर पुलिस टीम ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया। जब पुलिस ने मौके पर छोड़े गए बैग की जांच की, तो उसमें से आधा किलो अफीम बरामद हुई। बैग की तलाशी के दौरान उसमें से एक आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन और एक ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला। इन दस्तावेजों के आधार पर फरार नशा तस्कर की पहचान दीपक पुत्र रामेश्वर लाल निवासी 45 एलएनपी, पदमपुर, श्रीगंगानगर के रूप में हुई है। पुलिस ने दीपक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि आरोपी बस में चढ़ने वाला था या राजस्थान से आई किसी बस से उतरा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नामजद किए गए आरोपी को राजस्थान से लाकर अदालत में पेश किया जाएगा। उससे कड़ी पूछताछ की जाएगी ताकि उसके आपराधिक पृष्ठभूमि का पता चल सके।



