फाजिल्का में विधायक गोल्डी कंबोज का पलटवार:बोले- पूर्व विधायक रमिंदर भ्रम में हैं, पीटकर गुरहरसहाय तक छोड़ आऊंगा

जलालाबाद हलके में 'आम आदमी पार्टी' और 'कांग्रेस' के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस के पूर्व विधायक रमिंदर आंवला द्वारा अधिकारियों को दी गई चेतावनी पर पलटवार करते हुए मौजूदा विधायक जगदीप गोल्डी कंबोज ने तीखा हमला बोला है। गोल्डी कंबोज ने कहा कि रमिंदर आंवला गलतफहमी में जी रहे हैं और जनता उन्हें पहले ही नकार चुकी है। जलालाबाद से आम आदमी पार्टी के विधायक गोल्डी कंबोज का नया बयान सामने आया है। जिन्होंने पूर्व विधायक रमिंदर आंवाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव में किसी प्रकार की धक्केशाही नहीं हुई है। वह धमकी वाली बात न करें उनको पीटते हुए होशियार पुर तक छोड़कर आऊंगा क्या था रमिंदर आंवला का बयान कुछ दिन पूर्व रमिंदर आंवला ने जलालाबाद दौरे के दौरान आरोप लगाया था कि पंचायत चुनाव में अधिकारियों ने गड़बड़ी की है। उन्होंने चेतावनी दी थी कि जब उनकी सरकार आएगी, तो वे इन्हीं अधिकारियों से हिसाब बराबर करेंगे या उनसे वैसी ही 'गड़बड़' करवाएंगे। गोल्डी कंबोज का पलटवर: गांव काठगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक गोल्डी कंबोज ने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल की 'आप' सरकार के दौरान किसी के साथ कोई धक्केशाही (धौंस) नहीं हुई। उन्होंने कहा, "चुनावों के दौरान मैंने खुद लाइव आकर विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों से अपील की थी कि यदि किसी को एनओसी (NOC) या नामांकन में दिक्कत आ रही है, तो मुझसे संपर्क करें। हमने पारदर्शिता सुनिश्चित की है।" नगर कौंसिल चुनाव पर बड़ा बयान: आगामी नगर कौंसिल चुनावों का जिक्र करते हुए गोल्डी कंबोज ने कहा कि वे इस बार भी सभी पार्टियों के उम्मीदवारों के घर जाकर अपील करेंगे कि वे चुनाव लड़ें। उन्होंने आंवला पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पीटतेह हुए "गुरुहरसहाय" (आंवला का पैतृक क्षेत्र) तक छोड़कर आने का दम रखते हैं। विधायक ने स्पष्ट किया कि बेवजह अधिकारियों को धमकाना और प्रशासन पर आरोप लगाना कांग्रेस की पुरानी आदत है।