फाजिल्का में 23 करोड़ से तैयार हो रही CCU:50 बैड की सुविधा से लैस, विधायक नरेंद्रपाल ने लिया बिल्डिंग का जायजा
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
फाजिल्का के सरकारी अस्पताल के नजदीक 23 करोड़ की लागत से 50 बैड का क्रिटिकल केयर यूनिट अस्पताल बनाया जा रहा है। पिछले डेढ़ वर्ष से बन रही अस्पताल की इमारत का निर्माण का कार्य जोरों पर है। शनिवार को निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए विधायक नरेंद्रपाल सवना पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दो-तीन महीनों के भीतर यह अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। जो लोगों को सपुर्द कर दिया जाएगा। इससे इलाके के लोगों को ओर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकेंगी । इमरजेंसी में मरीजों को नहीं जाना पडे़गा बाहर : विधायक फाजिल्का से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेंद्रपाल सवना ने बताया कि फाजिल्का में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में 50 बैड की सुविधा होगी। इस कार्य पर करीब 23 करोड़ खर्च किए जा रहे है। विधायक सवना ने बताया कि पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात कर उनके द्वारा विनती की गई थी कि, फाजिल्का सरहदी इलाका है और यहां के लोगों को एमरजेंसी इलाज के लिए पड़ोसी राज्य या फिर दूसरे जिलों में जाना पड़ता है। जिसे लेकर सरकार ने करीब 23 करोड़ रुपए जारी किए। जिसके बाद अस्पताल का निर्माण शुरू हुआ। डेढ़ साल से चल रहा अस्पताल का काम विधायक ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष से अस्पताल का काम चल रहा है, जो अब मुकम्मल होने पर है। विधायक ने कहा कि करीब दो- तीन महीनों के भीतर अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। लोगों की मांग के अनुसार हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं यहां दी जा रही है। जिससे इलाके के लोगों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का जो वायदा किया था, जो पूरा किया जा रहा है। सरकारी अस्पताल में भी सभी डाक्टरों की भर्तियां की जा चुकी हैं।



