फाजिल्का में नशा तस्कर गिरफ्तार:1950 नशीली गोलियां और प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद, पुलिस को देख झाड़ियों में छिपा

फाजिल्का जिले की थाना अरनीवाला पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से 50 नशीली गोलियां और 1900 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है। अब आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी । प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी गश्त पर थी।इसी दौरान गांव ख्योवाला बोदला से आगे पहुंची तो एक युवक जो पुलिस की गाड़ी को देखकर झाडिय़ों में छिप गया । इस दौरान पुलिस ने युवक को पकड़ कर तलाशी ली तो उससे 50 नशीली गोलियां और 1900 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए । आरोपी के खिलाफ केस दर्ज पकड़े गए आरोपी की पहचान मुख्तयार सिंह वासी गांव ख्योवाला बोदला के रूप में हुई है । पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है । और उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी ।