फाजिल्का में लूट के आरोपी दो छात्र गिरफ्तार:नगदी और मोबाइल बरामद, फोन और पर्स छीन कर हुए थे फरार, 7 घंटे में खुलासा
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
फाजिल्का जिले में सिटी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फाजिल्का में सरकारी अस्पताल के नजदीक एक व्यक्ति का मोबाइल फोन और पर्स छीन फरार हो गए थे । जिस पर कार्रवाई करते हुए 7 घंटे के दरमियान आरोपियों को पकड़ लिया और उनसे मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है । पकड़े गए आरोपियों से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है । फिलहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी । सरकारी अस्पताल के पास लूटपाट मामले की जानकारी देते हुए सिटी थाना के एसएचओ सचिन कंबोज ने बताया कि हाल ही ने उन्होंने सिटी थाना में एसएचओ का पदभार संभाला है । जिस दौरान फाजिल्का के सरकारी अस्पताल के नजदीक लूटपाट की घटना सामने आई । सीसीटीवी कैमरों में कैद वारदात उन्होंने बताया कि बाइक सवार दो युवक आगे जा रहे एक व्यक्ति मोहन सिंह से उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए । जब मोहन सिंह ने उनका पीछा किया तो माधव नगरी के नजदीक आरोपियों ने पीछे आ रहे मोहन सिंह से न सिर्फ मारपीट की बल्कि उससे पर्स भी छीन लिया । जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ा है । फोन और नकदी बरामद आरोपियों से मोबाइल फोन, बाइक और कुछ नगदी ब्रांड हुई है । आरोपियों की पहचान जसविंदर सिंह और धर्मप्रीत सिंह वासी गांव तेजा रुहेला के रूप में हुई है । एसएचओ ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जसविंदर सिंह ने पास मोबाइल नहीं था । इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया । हालांकि दोनों की उम्र करीब 19 वर्ष है । और दोनों आरोपी स्टूडेंट है ।



