फाजिल्का में CPI का विरोध प्रदर्शन, ट्रंप का पुतला फूंका:कामरेड शुभेग बोले- ट्रंप प्रशासन साम्राज्यवादी नीति लागू करना चाहती है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पिछले दिन लैटिन अमेरिका की वेनेजुएला देश में तेल के भंडारों पर कब्जा करने के लिए हमला किया गया था। अमेरिका द्वारा वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी का अपहरण कर उन्हें अमेरिका लगा लाया गया। अमेरिका के इस गुंडागर्दी के खिलाफ दुनिया भर में विरोध किया जा रहा है। यह आरोप फाजिल्का में प्रदर्शन दौरान CPI और ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी ने लगाए है। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंक प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बोलते हुए सीपीआई ब्लॉक फाजिल्का के सचिव कामरेड शुभेग सिंह ने कहा कि ट्रंप प्रशासन साम्राज्यवादी लोक विरोधी नीतियों को पूरे दुनिया में लागू करना चाहता है। जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी प्रभु सत्ता भरपूर वेनेजुएला देश अपने ढंग से बढ़िया प्रशासन चला रहा है। उस पर बिना वजह तेल जखीरों पर कब्जा करने की नीयत से वहां के राष्ट्रपति और उसकी पत्नी को अपहरण करके लेकर जाना किसी भी स्तर पर अंतरराष्ट्रीय कानून के हित में नहीं आता। उन्होंने कहा कि समाजवादी ताकतें ट्रंप के घिनौने कारनामे की सख्त निंदा कर रही है। इस मौके पर ट्रंप का फाजिल्का के चौक घंटाघर में पुतला फूंका गया और अमेरिकी साम्राज्यवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। यूनियन के पदाधिकारीयों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बने प्लेटफार्म के जरिए मांग करते हुए कहा कि वेनेजुएला देश के राष्ट्रपति और उसकी पत्नी को बिना किसी शर्त तुरंत रिहा किया जाए ।