फाजिल्का में छात्र की 50 लाख रुपए की लॉटरी लगी:बिना पिता को बताए खरीदा था टिकट; अब लोग दे रहें बधाई

फाजिल्का के गांव आहल बोदला के रहने वाले गगनदीप को 50 लाख रुपए का लोहड़ी बंपर लगा है। गगनदीप का कहना है कि वह पिछले 4 वर्षों से लॉटरी का टिकट खरीदता रहा है। लेकिन कभी कोई इनाम नहीं निकला। परिवार में माता-पिता अक्सर ही उसे डांटते रहे कि बेवजह पैसे बर्बाद मत कर। इस बार भी वह 10 करोड़ का लोहड़ी बंपर का टिकट परिवार को बिन बताए चोरी छिपे खरीद लाया। जिस पर 50 लाख का इनाम आ गया। अब परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जानकारी देते हुए गगनदीप के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि वह फाजिल्का में अर्जनवीस (अर्जी लिखने वाला) का काम करते हैं और गांव आहल बोदला के रहने वाले हैं । वह भी लॉटरी के टिकट काफी बार खरीद चुके हैं। लेकिन उन्हें कभी कोई इनाम नहीं निकला। बेटे को मना किया नहीं खरीदे लॉटरी हालांकि उनके साथ-साथ उनका लड़का भी लॉटरी का टिकट खरीदने लगा। इसलिए उन्होंने अपने बेटे को हर बार मना किया कि कोई इनाम नहीं निकलता। इसलिए वह पैसे बर्बाद मत करें। इस बार भी जब 10 करोड़ का लोहड़ी बंपर आया तो वह खुद टिकट खरीद लाए और अपने बेटे गगन को मना कर दिया कि उन्होंने टिकट खरीद लिया है। इसलिए वह लोहड़ी बंपर टिकट न खरीदे। लेकिन गगनदीप ने अपने पिता की नहीं मानी और पिता के डर से चोरी छिपे पेपर देने के बहाने गया और पिता से गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के नाम पर 1000 रुपए लेकर उनमें से 500 का लॉटरी का लोहड़ी बंपर खरीद लिया। नतीजा यह रहा कि किस्मत ने इस कदर साथ दिया कि गगनदीप द्वारा खरीदे गए टिकट नंबर A 737470 पर 50 लाख रुपए का इनाम निकला है। इनाम लगने के बाद उसने घर पर बताया कि उसने चोरी छिपे लॉटरी का टिकट खरीदा था। जिस पर 50 लाख की लॉटरी लगी है। लेकिन परिवार को विश्वास नहीं हुआ। आखिरकार मोहरिया बाजार से लॉटरी विक्रेता रूपचंद लॉटरी के संचालक गांव में गगन के घर पहुंचे। जिन्होंने परिवार को बताया कि गगन उनसे लॉटरी का टिकट खरीद कर ले गया था। जिस पर 50 लाख का इनाम आया है। जिसके बाद अब उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।