फाजिल्का में बंद मकान में चोरी:ताला तोड़करर घुसे चोर, कैश और जेवर ले गए, बहन को लोहड़ी देने गया था भाई
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
फाजिल्का जिले के गांधी नगर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है । पीड़ित परिवार का कहना है कि वह अपनी बहन को लोहड़ी देने के लिए श्री मुक्तसर साहिब गए हुए थे । इस दौरान पीछे से घर में दाखिल हुए चोरों द्वारा सोना, चांदी और नगदी चोरी कर ली गई । पीड़ित जब वापिस लौटे तो घर के ताले टूटे हुए मिले । फिलहाल इसकी शिकायत पुलिस को की गई और मामले में इंसाफ की मांग की जा रही है । बहन के घर लोहड़ी देने गया था जानकारी देते हुए संदीप सिंह ने बताया कि वह पिकअप गाड़ी चलाता है और गांधी मोहल्ले में किराए के मकान पर रहते है ।वह अपनी बहन को लोहड़ी देने के लिए श्री मुक्तसर साहिब गए हुए थे । वहीं जब वह वापिस लौटे तो उनके घर के मुख्य गेट ओर बेडरूम का ताला टूटा हुआ मिला है । तीन लाख का हुआ नुकसान संदीप सिंह ने बताया कि घर से उसकी पत्नी का करीब ढाई तोले सोना, 10 से तोले चांदी और 7 हजार की नगदी गायब मिली है । मालिक के मुताबिक तीन लाख का नुकसान हुआ है । उन्होंने बताया कि आस पड़ोस से पता करने पर भी पता नहीं लग पाया कि कौन किस समय इस घटना को अंजाम दे गया । मामले की जांच में जुटी पुलिस फिलहाल उनके द्वारा सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है । उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि वह अपील करते है कि उनकी सुनवाई की जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ उन्हें इंसाफ दिया जाए उधर पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद मामले में जांच पड़ताल की जा रही है । जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा ।



