फाजिल्का जेल में हवालाती से मोबाइल सिम बरामद:सुपरिंटेंडेंट ने की अचानक चेकिंग, जींस की जेब में छिपाकर रखा, पुलिस ने दर्ज की FIR

फाजिल्का की सब जेल में शनिवार सुबह अचानक चेकिंग की गई। इस दौरान जेल में बंद एक हवालाती की जेब से मोबाइल सिम बरामद हुआ। जिस पर फाजिल्का सिटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। जानकारी के अनुसार, फाजिल्का की सब जेल में जेल सुपरिंटेंडेंट द्वारा अचानक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान जब बैरकों की तलाशी ली जा रही थी तो बैरक नंबर दो में थाना सदर अबोहर इलाके के बंद आरोपी प्रीतम उर्फ परआसू की जींस की जेब से मोबाइल सिम बरामद हुआ है। जिस पर जेल सुपरिंटेंडेंट द्वारा सिटी पुलिस को पत्र जारी करते हुए इस मामले पर कार्यवाही की मांग की गई। जिसके बाद फाजिल्का की थाना सिटी पुलिस ने इस मामले पर कार्यवाही की है। बता दें कि, पुलिस ने आरोपी प्रीतम के खिलाफ जेल में कानून की उल्लंघन करने के आरोप में मोबाइल सिम लेकर आने को लेकर प्रिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। और तफ्तीश करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।