फाजिल्का में 101 नवजात बेटियों के माता-पिता सम्मानित:'लोहड़ी धियां दी' कार्यक्रम, विधायक बोले- बेटियां, बेटों से कम नहीं, प्रति वर्ष 671 डिलीवरी
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में मंगलवार को ‘लोहड़ी धियां दी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरकारी अस्पताल में जन्मी बेटियों के माता-पिता को आमंत्रित कर लोहड़ी भेंट की गई और उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को बेटियों को बराबरी का दर्जा देने और उनके महत्व के प्रति जागरूक करना है। अवसर पर फाजिल्का से विधायक नरेंद्रपाल सवना, उनकी धर्मपत्नी खुशबू सावनसुखा सवना मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। बेटियों को सम्मान देना जरुरी : नरेंद्रपाल इस मौके पर विधायक नरेंद्रपाल सवना ने कहा कि बेटियों को सम्मान देना जितना जरूरी है, उतना ही उन्हें बराबरी का हक देना भी जरूरी है। बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। उन्हें खुशी है कि आज पंजाब में बेटियों का त्योहार मनाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि आज फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में जन्मी 101 बेटियों को लोहड़ी देकर उनके माता पिता को सम्मानित किया गया है। विधायक ने कहा कि फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में ये प्रोग्राम रखने का मुख्य कारण कि फाजिल्का के इस सरकारी अस्पताल में दिसंबर महीने में 135 बच्चों की डिलीवरी हुई है, जिन्होंने अस्पताल में जन्म लिया है। सरकारी अस्पताल में सभी डॉक्टरों की तैनाती : विधायक हालांकि 2026 में जनवरी में आज तक 57 बच्चों ने जन्म लिया है। विधायक ने कहा कि 2021-22 जो डिलीवरी के आपरेशन का आंकड़ा 85 था, वो आज बढ़कर प्रति वर्ष 671 तक पहुंच गया है। जिसके पीछे बड़ी वजह कि सरकारी अस्पताल में सभी डाक्टरों की तैनाती कर दी गई है। इस मौके पर विधायक की पत्नी खुशबू सावनसुखा सवना, सिविल सर्जन डॉक्टर कविता सिंह, एसएमओ डॉक्टर एरिक और स्वास्थ्य विभाग का तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।



