फाजिल्का नगर कौंसिल ने लोगों से की अपील:सड़क पर लोहड़ी नहीं जलाएं; बिना अनुमति रोड न तोड़ा जाए
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
फाजिल्का में आज लोहड़ी के पर्व पर शहर भर में अनाउंसमेंट करवाई जा रही है। जिसमें नगर कौंसिल द्वारा लोगों को आज सड़क पर लोहड़ी न जलाने की अपील की जा रही है। कहा जा रहा है कि फाजिल्का में नगर कौंसिल द्वारा शहरभर में नई सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। ऐसे में सड़क पर लोहड़ी जलाने से सड़क का नुकसान होता है। हालांकि उन्होंने सड़क पर पहले ईंटों का फर्श लगा या फिर रेत डालकर उसके बाद उसके ऊपर लोहड़ी जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है । नई सड़कों पर पानी का इस्तेमाल नहीं हो नगर कौंसिल का कहना है कि जनता के दिए गए टैक्स के पैसे से इन सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। ताकि लोगों को सुविधा दी जा सके। उन्होंने कहा कि नई सड़कों पर पानी का इस्तेमाल न किया जाए। साथ ही कोई भी अंडरग्राउंड काम किसी ने निजी स्तर पर करवाना है, तो उसके लिए नगर कौंसिल की अनुमति के बिना सड़क को न तोड़ा जाए। नगर कौंसिल को मजबूर नहीं किया जाए, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आज लोहड़ी का पर्व है। ऐसे में लोग अक्सर ही सड़कों पर लोहड़ी जला पर्व मनाते हैं। उन्होंने हिदायत जारी की है कि इन सड़कों पर पहले नीचे ईंटें बिछाई जाए जिसके ऊपर रेत बिछाया जाए और उसके ऊपर लोहड़ी जलाई जाए, ऐसा न करने पर नगर कौंसिल चालान करेगी और अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।



