फाजिल्का में दिनदहाड़े दुकान से वाशिंग मशीन चोरी:कंधे पर उठाकर ले गया, बिना नंबर की बाइक से फरार, CCTV में कैद
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
सीमावर्ती शहर फाजिल्का में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला शहर के सबसे व्यस्त 'मलोट चौक' का है, जहां एक शातिर चोर दिनदहाड़े दुकान के बाहर रखी वाशिंग मशीन चोरी कर रफूचक्कर हो गया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साहस या दुस्साहस? कंधे पर लादकर ले गया मशीन: झांब इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक प्रणव ने बताया कि रोजाना की तरह उनका सामान दुकान के बाहर रखा हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक युवक बिना नंबर वाली बाइक पर आता है और फोन पर बात करने का बहाना करते हुए रेकी करता है। मौका पाकर वह वाशिंग मशीन के भारी-भरकम बॉक्स को अपने कंधे पर उठा लेता है। बाइक पर मशीन लादते समय वह दो बार असंतुलित होकर गिरने भी लगा, लेकिन अंततः वह चोरी करने में कामयाब रहा। मुख्य चौक से दिन दहाड़े चोरी से कानून व्यवस्था पर उठे सवाल: मलोट चौक जैसे व्यस्त इलाके में, जहां दिन भर भारी आवाजाही रहती है, वहां से सरेआम ₹15,000 की वाशिंग मशीन चोरी होना पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोलता है।सवाल खड़े होते हैं कि दिन दहाड़े शहर के मुख्य चौक से चोरी की वारदात को अंजाम देना साबित करता है कि चोरों में पुलिस का बिल्कुल डर नहीं है । व्यापारी बोले चोरों को पुलिस का खौफ नहीं पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोर की बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी, जिससे स्पष्ट होता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। यह मलोट चौक है और सारा दिन यहां पर आवाजाही रहती है। शहर का मुख्य चौक है । यहां पुलिस की तैनाती भी रहती है। इसके बाद युवक चोरी करने में कामयाब रहा। पुलिस का क्या कहना मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने दावा किया कि हाल के दिनों में कई चोरों को पकड़कर चोरी का सामान बरामद किया गया है और इस मामले में भी जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।



