फाजिल्का में पाकिस्तान से आए ड्रोन ने गिराई हेरोइन:बीएसएफ और पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, खेत में पड़ा मिला पैकेट
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
फाजिल्का में पाकिस्तान सीमा पर धुंध के के चलते सतर्कता बढ़ी हुई है। इन दिनों जहां बीएसएफ और पंजाब पुलिस अलर्ट मोड पर हैं, वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान से तस्कर ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी की कोशिशों में लगे हुए हैं। फाजिल्का जिले के गांव चक्क टाहलीवाला के निकट एक किसान के गेहूं के खेत से बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 1 किलो 120 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद किया है। यह पैकेट भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की तारबंदी से मात्र 150 गज की दूरी पर मिला। पुलिस चौकी घुबाया के इंचार्ज गुरनाम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएफ से मिली सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची। सूचना में बताया गया था कि गांव चक्क टाहलीवाला के इलाके में खेत में हेरोइन का पैकेट पड़ा हो सकता है। सर्च करने पर गेहूं के खेत से पैकेट बरामद हुआ, जिसका वजन 1 किलो 120 ग्राम है। धुंध का फायदा उठा रहे तस्कर गुरनाम सिंह ने स्पष्ट किया कि यह हेरोइन की खेप पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भेजी गई थी। जांच में यह बात सामने आई है कि तस्कर धुंध का फायदा उठाकर ऐसी कोशिशें कर रहे हैं। सदर जलालाबाद पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हेरोइन को कब्जे में ले लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। खुफिया स्रोतों को एक्टिवेट किया गया है। गुरनाम सिंह ने बताया कि जांच का फोकस इस बात पर है कि आखिर यह खेप किसके लिए मंगवाई गई थी। संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, ताकि तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।



