फाजिल्का में चाइन डोर इस्तेमाल पर पुलिस की सख्ती:बच्चा पतंग उड़ाता मिला तो पेरेंटस् पर दर्ज होगा केस, बच्चों को जागरूक की अपील

बसंत का त्योहार आ रहा है । इस दौरान पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाली चाइना डोर को लेकर पुलिस सख़्ती दिखा रही है । फाजिल्का पुलिस ने दो टूक साफ कर दिया है कि अगर किसी बच्चे से चाइना डोर बरामद हुई तो उक्त बच्चे के माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले पर सख्ती की मांग की है । जबकि उधर पतंग और डोर बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि वह सरकार के आदेशों के मुताबिक ही कच्चे धागे वाली डोर और पतंग बेच रहे हैं । जबकि बच्चे उनसे आकर चाइना डोर की मांग कर रहे हैं । चाइना डोर का हो रहा इस्तेमाल जानकारी देते हुए स्थानीय व्यक्ति मनिल सेठी और अन्य ने बताया कि यह त्योहार अब फीके होते जा रहे हैं । क्योंकि इन त्योहारों में पहले वाली बात नहीं रही । उन्होंने कहा कि अब बसंत के त्योहार के दौरान पतंग उड़ाने के लिए चाइना डोर का इस्तेमाल हो रहा है । चाहे प्रशासन सख्ती कर रहा है । लेकिन इसके बावजूद कहीं न कहीं छुपकर चाइना डोर बिक रही है । फीका पड़ रहा त्योहार लोगों ने बताया कि चाइना डोर जानलेवा साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि आजकल लोगों की नाक का सवाल बन गया है। कि उनकी पतंग नहीं कटनी चाहिए । किसी का गला चाहे कट जाए । इसको लेकर पतंग और डोर बेचने वाले दुकानदार भारत भूषण गुंबर ने बताया कि सरकार के आदेशों के मुताबिक हिदायतों का पालन करते हुए उनके द्वारा कच्चे धागे वाली डोर और पतंग बेची जा रही है । बच्चे कर रहे चाइना डोर की मांग दुकानदार ने बताया कि बच्चे उनसे आकर चाइना डोर की मांग कर रहे हैं। लेकिन जब उनके द्वारा इसके लिए मना कर दिया जाता है तो बच्चे वापस लौट जाते हैं । उन्होंने कहा कि इसके लिए माता-पिता को जरूरत है कि अपने बच्चों को समझाएं । पुलिस दिखा रहा सख्ती वहीं फाजिल्का पुलिस इस मामले पर सख्ती दिखा रही है । सिटी थाना के एसएचओ लेखराज ने बताया कि फाजिल्का में अगर किसी भी बच्चे से चाइना डोर मिली तो उस बच्चे के माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।