फाजिल्का से दसवीं तीर्थ यात्रा बस रवाना:विधायक ने भारत-पाक सीमावर्ती गांव के श्रद्धालुओं से भरी बस को दी हरी झंडी

पंजाब सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के तहत श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों के दर्शनों के लिए भेजना लगातार जारी है । आज फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके में पढ़ते गांव नया सलेमशाह से करीब 45 श्रद्धालुओं का जत्था श्री हरमंदिर साहिब व अन्य धार्मिक स्थलों के लिए रवाना हुआ । जहां पहुंचे हल्का विधायक नरेंद्रपाल सवना ने बस को हरी झंडी देकर रवाना किया । विधायक ने कहा कि है फाजिल्का से यह दसवीं बस तीर्थ यात्रा के लिए भेजी जा रही है । विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के तहत आज करीब 10 वीं श्रद्धालुओं से भरी बस फाजिल्का से रवाना की जा रही है । विधायक का कहना है कि ये भारत पाक सरहद पर पड़ता गांव नया सलेमशाह है जहां से इस बस को रवाना किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज इस यात्रा के तहत इलाके के बजुर्गों और माताओं को मौका दिया जा रहा है। वह गुरु के आगे अरदास करते है कि जो भी धार्मिक स्थल पर जाकर मन्नत मांग रहे है । भगवान उनकी मन्नतें और सभी कामनाएं पूर्ण करें । उधर श्रद्धालुओं ने कहा कि आज वह करीब 40-45 श्रद्धालु गांव से जा रहे है । जो विभिन्न धार्मिक स्थलों जिसमें श्री हरिमंदिर साहिब, श्री राम तीर्थ मंदिर, श्री दुर्गियाना मंदिर, बाघा बॉर्डर से होती हुई वापिस बस फाजिल्का लौटेगी । विधायक ने हरी झंडी देकर तीर्थ यात्रा के लिए जा रही बस को रवाना किया ।