फाजिल्का सदर थाने में बनी मेस:पुलिसकर्मियों को मिलेगा ताजा भोजन, थाने में सुनिश्चित होगी उपस्थिति, मेन्यू के हिसाब से मिलेगा खाना
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
फाजिल्का जिले के सदर थाना में मेस बना दी गई है । जहां पर अब पुलिस कर्मचारियों को खाने के लिए फ्रेश खाना उपलब्ध करवाया जाएगा । बता दे कि प्रत्येक दिन के हिसाब से मेन्यू बनाया गया है । दरअसल पहले कर्मचारी बाहर होटल से खाना खाने जाते थे । या फिर कुछ अपने साथ खाना लाते थे । इस समस्या के कारण थाने में कर्मचारियों की हाजिरी न होने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब जहां पुलिस कर्मियों को खाना फ्रेश मिलेगा, वही सभी कर्मचारी थाने में हाजिर रहेंगे । सीनियर अधिकारियों की हिदायतों पर शुरू जानकारी देते हुए सदर थाना के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि थाने में मेस की बहुत जरूरत थी। और सीनियर अधिकारियों की हिदायतों के अनुसार इसे शुरू किया गया है । उन्होंने बताया कि थाने में मेस के शुरू होने से अब थाने के सभी कर्मचारी थाने में हाजिर रहने लगे है । बाहर खाना खाते थे पुलिसकर्मी पहले पुलिस कर्मचारी या तो खाना होटल से खाने जाते थे या फिर साथ लाते थे।रात के समय काफी दिक्कत आती थी । इतना ही नहीं कर्मचारी थाने में न होने के चलते पब्लिक डिलिंग में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था । और अब सभी कर्मचारी थाने में हाजिर रहते है। कर्मचारियों को खाने में मिल रहा फ्रेश खाना इस कारण सारी नफरी थाने में होने से कर्मचारियों के गैरहाजिर होने की समस्या खत्म हो गई है । उन्होंने कहा कि इससे जहां सदर थाने के कर्मचारियों को खाने में फ्रेश खाना मिल रहा है । वहीं इन कर्मचारियों को ड्यूटी करने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। कर्मचारियों ने जताई खुशी थाने के पुलिस अधिकारी रमन कुमार ने कहा कि पहले कई बार वह खाना खाने के लिए बाहर जाते थे । यहां तक कि कई बार खाना खाने से देरी होने पर वह खाना समय पर खा नहीं पाते थे । लेकिन अब उन्हें ताजा और स्वस्थ खाना थाने में ही मिल रहा है ।



