फाजिल्का में सतलुज दरिया पर बनेगा नया पुल:MLA सवना और पूर्व विधायक के बीच क्रेडिट वॉर; 9 करोड़ मंजूर

भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके में फाजिल्का जिले के बॉर्डर एरिया से गुजरते सतलुज दरिया पर नया पुल बनाने को लेकर क्रेडिट वॉर शुरू हो गई है। हलका विधायक नरेंद्रपाल सवना का बयान सामने आया। जिन्होंने कहा कि करीब 9 करोड़ रुपए की राशि सरकार ने मंजूर की है। जिस दौरान सतलुज दरिया पर गांव गुलाब भैणी और नूरशाह के बीच ख्वाजा पीर दरगाह के पास नया पुल बनाया जाएगा, टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। विधायक का बयान आने के बाद पूर्व विधायक दविंदर घुबाया का बयान भी सामने आ गया। जिन्होंने कहा कि उनके पिता शेर सिंह घुबाया के संसद बनने के बाद पहला काम यही किया गया और प्रोजेक्ट बनाकर इसके रुपए जारी करवा टेंडर पास करवाया गया। 13 गांव के लोगों को मिलेगी राहत विधायक नरेंद्रपाल सवना ने बताया कि सतलुज दरिया के पार बसे गांव के लोगों को कुश्ती या अन्य दूरदराज रास्तों से होकर अब नहीं जाना पड़ेगा। पुल सीमावर्ती पट्टी के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी। जिसे अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है । नया पुल बनने से गुलाबा भैणी, नूरशाह, ढाणी सद्दा सिंह, रेते वाली भैणी, गट्टी नंबर एक, झांगड़ भैणी, राम सिंह भैणी, ढाणी मोहना राम, घुरका, न्योला, हस्त कलां और नया हंसता सहित 13 गांव के लोगों का लाभ होगा। 25 किमी लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा वर्तमान में इन गांवों के निवासियों को नदी के दूसरी तरफ जाने के लिए 20 से 25 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ता था। विशेष रूप से उन किसानों को बड़ी राहत मिलेगी जिनकी जमीन नदी के पार है। पुल का निर्माण कार्य फरवरी से पहले या दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है और सरकार का लक्ष्य इसे अगले 7 महीनों के भीतर पूरा कर जनता को समर्पित करने का है। विधायक ने कहा कि करीब 9 करोड़ रुपए की राशि स्कूल के लिए मंजूर की गई है, जिससे सतलुज दरिया पर गांव गुलाबा भैणी और नूरशाह के बीच ख्वाजा पीर दरगाह पर यह पुल बनाया जाएगा। सांसद ने चंडीगढ़ तक पैरवी की दविंदर सिंह घुबाया ने कहा कि जो हल्का विधायक दावा कर रहे है कि 9 करोड़ का पुल उन्होंने पास करवाया है, उनका कहना है कि जब उनके पिता शेर सिंह घुबाया को लोगों ने लोकसभा चुनाव के दौरान भारी मतों से जीता सांसद बनाया, तब सांसद बनने के बाद पहला काम उनके परिवार के यही किया कि ख्वाजा पीर के पास नया पुल बनाने के लिए न सिर्फ पैसा जारी करवाया गया, बल्कि चंडीगढ़ तक पैरवी कर इसके टेंडर तक पास करवाए गए। विधायक को क्या पता, कैसे लगा टेंडर उन्होंने आरोप लगाया कि हलका विधायक को पता ही नहीं कि कैसे पुल पास करवाया गया है और कैसे टेंडर लगवाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि हलका विधायक झूठी वाहवाही लेने के लिए क्रेडिट ले रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज हालात ये है कि शहर में कोई विकास नहीं हुआ, जो विकास उन्होंने करवाया, वह धरा रह गया।