फाजिल्का में 15 वर्षीय छात्र ने की ईमानदारी:गिरा मिला नया मोबाइल फोन मालिक को सौंपा, कहा- मेहनत से खरीदूंगा
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
आज के दौर में जहाँ भौतिक सुख-सुविधाओं की अंधी दौड़ है, वहीं फाजिल्का के एक 15 वर्षीय बालक ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है। कैंट रोड पर मिले एक कीमती मोबाइल फोन को उसके असली मालिक तक पहुँचाकर नौवीं कक्षा के छात्र गगन ने साबित कर दिया कि संस्कार और ईमानदारी आज भी जीवित हैं। जानकारी के अनुसार, गगन पढ़ाई के साथ-साथ अपने घर के पास एक सैलून पर काम सीखता है। बीती रात जब वह सैलून से काम खत्म कर घर लौट रहा था, तो उसे सड़क पर एक मोबाइल फोन गिरा मिला। गगन ने बिना किसी लालच के वह फोन तुरंत अपने सैलून मालिक को सौंप दिया और बताया कि उसे यह लावारिस हालत में मिला है। लॉक होने के कारण नहीं हो पा रहा था संपर्क मोबाइल फोन लॉक होने के कारण गगन और सैलून मालिक चाहकर भी उसके मालिक का पता नहीं लगा पा रहे थे। काफी कोशिशों के बाद आखिरकार उस फोन पर एक कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि यह मोबाइल उसका है और वह इसे कहीं गिरा चुका है। सैलून मालिक ने उसे उचित पहचान और मोबाइल की निशानियां बताकर फोन ले जाने को कहा। दो साल की मेहनत की कमाई थी वह फोन जब मोबाइल का असली मालिक सैलून पर पहुँचा, तो उसने अपनी पहचान और फोन की निशानियां साझा कीं। संतुष्ट होने के बाद गगन ने उसे फोन सौंप दिया। मोबाइल मालिक ने भावुक होते हुए बताया कि वह मजदूरी करता है और उसने दो साल तक पाई-पाई जोड़कर यह फोन खरीदा था। उसने बच्चे की ईमानदारी देख गगन को खूब दुआएं दीं और कहा कि आज के समय में ऐसे बच्चे मिलना मुश्किल हैं। "खुद की मेहनत से खरीदूंगा अपना फोन" इस पूरी घटना में सबसे प्रेरणादायक बात गगन का नजरिया रहा। 15 साल के गगन ने कहा, "मुझे भी मोबाइल रखने का बहुत शौक है और कई बार मन करता है कि मेरे पास भी ऐसा फोन हो। लेकिन मैं किसी दूसरे की गिरी हुई चीज से अपना शौक पूरा नहीं करना चाहता। मैं मेहनत कर रहा हूँ और एक दिन अपनी कमाई के पैसों से खुद का मोबाइल खरीदूँगा।"



