फाजिल्का में घर से लाखों की चोरी:परिवार सो रहा था, चोर 5 लाख नकद, सोना-चांदी के जेवर और मोबाइल ले गए
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
शहर की शहीद भगत सिंह कॉलोनी (डीएवी कॉलेज रोड) में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि जब चोर इस वारदात को अंजाम दे रहे थे, तब पूरा परिवार घर के अंदर ही सो रहा था। पीड़ित महिला शालू रानी ने रोते हुए बताया कि चोरों ने उनका सबकुछ लूट लिया है। परिवार के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में अपने मकान की रजिस्ट्री 4 लाख रुपए में गिरवी रखकर और कुछ अन्य पैसा ब्याज पर उठाया था। चोरों ने अलमारी में रखे करीब 5 लाख रुपए नकद, 4-5 तोले सोना, 4 तोले चांदी और दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए। छत के रास्ते घर में घुसे चोर शालू रानी के अनुसार, चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। आरोपियों ने छत वाले गेट का लॉक (ताला) तोड़ा और कमरों में घुसकर बड़ी सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। परिवार को घटना का पता तब चला जब सुबह उनकी आंख खुली और घर का सामान बिखरा पाया। पुलिस ने शुरू की सीसीटीवी की जांच घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना जलालाबाद के एसएचओ अंग्रेज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए। चोरी का विवरण एक नज़र में:



