फाजिल्का से माघी कांफ्रेंस के लिए 40 बसें रवाना:AAP विधायक सवना बोले- सरकार ने कराए करोड़ों के विकास कार्य

श्री मुक्तसर साहिब के माघी मेले के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा आयोजित राजनीतिक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए फाजिल्का से भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक श्री मुक्तसर साहिब के लिए रवाना हुए। फाजिल्का हलके के विधायक नरेंद्रपाल सिंह सवना की अगुवाई में करीब 40 बसों में भरकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता श्री मुक्तसर साहिब की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। विधायक नरेंद्रपाल सवना ने दावा किया कि पिछले समय में AAP सरकार ने करोड़ों रुपए के रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य किए हैं, जिस कारण लोग पार्टी की नीतियों से बेहद प्रसन्न हैं। इसी वजह से न केवल नए लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं, बल्कि ऐसे कार्यक्रमों में भी उत्साह के साथ बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। श्री मुक्तसर साहिब में हो रही AAP की बड़ी कान्फ्रेंस उन्होंने कहा कि 40 मुक्तों की पावन धरती श्री मुक्तसर साहिब में सभी लोग नतमस्तक होने जा रहे हैं, जहां AAP द्वारा एक बहुत बड़ी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल होने वाले हैं। फाजिल्का से हजारों की संख्या में लोग इसमें शिरकत करेंगे। विधायक ने बताया कि फाजिल्का से लगभग 40 बसें आप कार्यकर्ताओं और नेताओं से भरी हुई श्री मुक्तसर साहिब जा रही हैं। इतनी ठंड के बावजूद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है, क्योंकि फाजिल्का में AAP सरकार ने विकास के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि गांवों में करीब 50 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से नई नहरों का निर्माण किया गया है, जबकि 50 करोड़ रुपए और खर्च करके नए खालों (नालों) का निर्माण हुआ है। नौजवानों के लिए बनवाए गए स्टेडियम : विधायक इसके अलावा, करीब 90 वालीबाल खेल मैदान बनाकर दिए गए हैं। नौजवानों को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। साथ ही, लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च करके नहरी पानी हर गांव तक पहुंचाने का प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है, जिसमें गांवों में पाइप लाइन बिछाई जा रही है। विधायक ने कहा कि इन विकास कार्यों और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से लोग इतने प्रसन्न हैं कि पार्टी से जुड़ रहे हैं।