गुरदासपुर में डेयरी से 2.5 लाख की चोरी:शटर तोड़कर दिया वारदात को अंजाम, 1.25 लाख नकद और अन्य सामान चुराकर फरार
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
गुरदासपुर जिले के कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां के चोपड़ा चौक स्थित एक दूध की डेयरी से चोरों ने देर रात 2.5 लाख रुपए का सामान और नकदी चुरा ली। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर प्रवेश किया और गल्ला तोड़कर 1.25 लाख रुपए नकद चुराकर फरार हो गए। नकदी के अलावा, चोरों ने दुकान से बड़ी मात्रा में देसी घी, मक्खन और खोया भी चुराया। दुकान मालिक के अनुसार, लगभग 70 किलोग्राम देसी घी, खोया और मक्खन गायब है। चोरों ने खुले में रखे सामान के साथ-साथ फ्रिज में रखा देसी घी भी चुरा लिया। शटर तोड़कर वारदात दुकान मालिक ने बताया कि वे रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद करके गए थे। सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे, तो शटर टूटे हुए थे और गल्ला भी टूटा हुआ था, जिसमें रखी नकदी गायब थी। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस के प्रति आक्रोश इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि पहले यहां पुलिस पेट्रोलिंग होती थी, लेकिन अब काफी समय से न तो कोई पुलिस नाका लगाया गया है और न ही रात में गश्त होती है। दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में पुलिस नाका लगाया जाए और रात में विशेष पेट्रोलिंग शुरू की जाए, ताकि वे अपनी दुकानें सुरक्षित महसूस कर सकें।



