गुरुओं के अपमान पर गुरदासपुर में अकाली नेता बोले:आतिशी ने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी; उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो

शिरोमणि अकाली दल के उपाध्यक्ष और बटाला विधानसभा क्षेत्र के इंचार्ज नरेश महाजन ने दिल्ली की मंत्री आतिशी द्वारा गुरुओं के कथित अपमान पर उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है। इस संबंध में, शिरोमणि अकाली दल की गुरदासपुर जिला इकाई ने आज डीसी गुरदासपुर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दिल्ली की मंत्री आतिशी के खिलाफ मामला दर्ज करने और उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने का अनुरोध किया गया है। महाजन बोले- आतिशी ने नहीं मांगी माफी महाजन ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक या पंजाब के किसी भी नेता ने अब तक आतिशी के बयान की निंदा नहीं की है। उन्होंने यह भी कहा कि आतिशी ने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आम आदमी पार्टी ने जानबूझकर ऐसा किया है। महाजन के अनुसार, इस कृत्य से पूरे सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं, और आतिशी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। शिरोमणि अकाली दल ने कहा है कि जब तक दिल्ली की मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होती, वे चुप नहीं बैठेंगे। महाजन ने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में ढिलाई बरतने से भविष्य में गुरुओं का अपमान करने की प्रवृत्ति बढ़ सकती है, जिससे देश का माहौल और आपसी भाईचारा बिगड़ सकता है।