गुरदासपुर में दुकानदार से लूट का आरोपी गिरफ्तार:आंखों में मिर्च झोंककर वारदात को दिया अंजाम, 60 हजार लेकर हुआ था फरार

गुरदासपुर जिले में सिटी पुलिस ने एक दुकानदार की आंखों में मिर्च झोंककर नकदी लूटने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस वारदात में शामिल दूसरा आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में बड़ी सफलता मिली है। सिटी पुलिस स्टेशन गुरदासपुर के इंचार्ज दविंदर प्रकाश ने बताया कि पुड्डा कॉलोनी गुरदासपुर के रहने वाले चंद्र मुनी ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। आंखों में मिर्च झोंक की वारदात शिकायत के अनुसार, एक युवक उनकी दुकान पर आया और तेल की कीमत के बारे में पूछताछ की। जैसे ही दुकानदार ने कीमत बताई, आरोपी ने अचानक उनकी आंखों में मिर्च झोंक दी और दुकान में रखे कैश बॉक्स से करीब 60 हजार रुपए नकद लूट लिए। लूट के बाद मौके से फरार वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाहर सड़क पर खड़े अपने साथी की मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया। इस दौरान आरोपी का मोबाइल फोन मौके पर ही गिर गया था।पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से मिले मोबाइल फोन की जांच और तकनीकी विश्लेषण के बाद आरोपियों की पहचान हुई। दूसरे आरोपी की तलाश की जारी आरोपी की पहचान विनोद कुमार उर्फ भूंड़ी जो कि कृष्णा नगर का रहने वाला है, और शिंगारा सिंह ईशोपुर कोठे, थाना पुराना शाला के रूप में की गई।इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शिंगारा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी विनोद कुमार की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।