गुरदासपुर में ई-रिक्शा को लगाई आग:घर के बाहर खड़ी की, दो साल पहले खरीदी, ड्राइवर चुका रहा था किश्तें
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
गुरदासपुर जिले के गांव बब्बरी नंगल में एक व्यक्ति की ई-रिक्शा को कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी। इस घटना में ई-रिक्शा पूरी तरह जल गया। ई-रिक्शा मालिक ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। दलवीर सिंह ने बताया कि उसने दो साल पहले किश्तों पर ई-रिक्शा खरीदी थी। अभी तक उसकी सभी किश्तें चुकाई नहीं गई थीं। यह ई-रिक्शा ही उसकी रोजी-रोटी का एकमात्र साधन था। रात को लाकर खड़ी की थी ई-रिक्शा दलवीर सिंह के अनुसार, उसने रोज की तरह अपनी रिक्शा को निर्धारित स्थान पर खड़ी की थी। देर रात किसी शरारती तत्व ने उसमें आग लगा दी। आग लगने की सूचना उसे पड़ोसी के लड़के ने दी। जब तक वह मौके पर पहुंचा, तब तक रिक्शा पूरी तरह जल चुकी थी। इस घटना की सूचना संबंधित थाना तिब्बड़ पुलिस को दे दी गई है। दलवीर सिंह ने पुलिस से मांग की है कि आग लगाने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने सामाजिक सेवा संस्थाओं से भी मदद की अपील की है ताकि वह अपनी आजीविका फिर से शुरू कर सकें।



