गुरदासपुर में हार्डवेयर स्टोर में लगी आग:फायर ब्रिगेड 25 गाड़ियां पहुंची, रात में लगी-सुबह तक पाया गया काबू, लाखों का नुकसान
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
गुरदासपुर जिले में दीनानगर के कस्बा बहरामपुर स्थित एक हार्डवेयर स्टोर में आधी रात को आग लग गई। इस घटना में दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जल गया। जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात करीब ढाई बजे हुई। बहरामपुर स्थित राकेश कुमार साईं दास नामक हार्डवेयर स्टोर से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। जब तक दुकानदार मौके पर पहुंचा, आग तेजी से फैल चुकी थी। इसके बाद तुरंत गुरदासपुर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। पहले ये दो फोटो देखिए... रात में लगी आग, सुबह पाया गया काबू आग बुझाने के लिए पठानकोट और गुरदासपुर से फायर ब्रिगेड की लगभग 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हालांकि, सुबह तक भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। आग की भयावहता इतनी थी कि स्टोर के पास स्थित कुछ घरों को भी क्षति पहुंची है। घटना की सूचना मिलते ही थाना बहरामपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।



