गुरदासपुर में रेस्टोरेंट पर फायरिंग के दो आरोपी गिरफ्तार:पिस्टल और हेरोइन और बाइक बरामद, जेल रोड पर दिया था वारदात को अंजाम
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
गुरदासपुर पुलिस ने जेल रोड स्थित डोमिनोज पिज्जा रेस्टोरेंट पर गोलीबारी करने वाले दो युवकों निखिल ठाकुर और अभिषेक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल और 520 ग्राम हेरोइन बरामद की है। एसएसपी गुरदासपुर आदित्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 दिसंबर को जेल रोड पर स्थित डोमिनोज़ पिज्जा रेस्टोरेंट पर अज्ञात युवकों द्वारा फायरिंग की गई थी। इस मामले में थाना सिटी गुरदासपुर पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अवैध हथियार बरामद मामले पर कार्रवाई करते हुए गुरदासपुर पुलिस ने निखिल ठाकुर और अभिषेक को गिरफ्तार किया। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई एक पिस्टल, मोटरसाइकिल और 520 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई है। जांच में जुटी पुलिस एसएसपी गुरदासपुर ने बताया कि आरोपियों का रिमांड हासिल कर उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने किसके कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया था।



