इंग्लैंड में युवक की मौत, सांसद परिवार से मिले:शव भारत लाने का आश्वासन दिया; गुरदासपुर में रंधावा बोले-हर संभव मदद करेंगे

गुरदासपुर के कस्बा दीनानगर के रहने वाले नमन खुल्लर (27) की 11 जनवरी को इंग्लैंड के बर्मिंघम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिवार ने गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा से अपील की थी कि विदेश मंत्रालय से बात कर उनके बेटे के शव को भारत लाया जाए। सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आज दीनानगर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने बताया कि इस परिवार ने अपने बेटे को विदेश भेजा था और अब यह दुखद समाचार मिलने के बाद परिवार पर संकट आ गया है। सांसद रंधावा ने परिवार को आश्वासन दिया कि उनकी विदेश मंत्रालय से बात हो चुकी है। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 40 दिन के भीतर नमन के शव को भारत भेज दिया जाएगा। उन्होंने दुख की इस घड़ी में परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। मृतक युवक के पिता पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा पांच साल पहले रोजी-रोटी कमाने के लिए इंग्लैंड गया था। वह इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में एक पाकिस्तानी महिला के अधीन डिलीवरी बॉय का काम करता था। पवन कुमार ने बताया कि उन्हें 11 जनवरी को किसी का फोन आया था कि उनके बेटे की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी की रात को नमन ने अपनी माता और दोनों भाइयों से फोन पर बात की थी। काम खत्म करने के बाद वह अपने कमरे में आया था, लेकिन 11 जनवरी की सुबह उन्हें बेटे की मौत की सूचना मिली।