गुरदासपुर डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी:आतंकी संगठन ISKP ने ईमेल भेजकर दी सूचना, बम और डॉग स्क्वॉड ने ली तलाशी

पाकिस्तान के आतंकी संगठन आईएस केपी ने गुरदासपुर डीसी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल भेजी है। शुक्रवार को मिली इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। डीसी कार्यालय के आधिकारिक ई-मेल पर यह धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि जिला प्रशासनिक परिसर में तीन बम रखे गए हैं। एसएसपी गुरदासपुर आदित्या के निर्देश पर तत्काल जांच अभियान शुरू किया गया। पुलिस की एंटी सबोटाज टीम और बम निरोधक दस्ते को मौके पर तैनात किया गया। टीमों ने डीसी कार्यालय सहित पूरे प्रशासनिक परिसर के चप्पे-चप्पे की बारीकी से तलाशी ली। हालांकि, घंटों तक चली इस गहन छानबीन के दौरान किसी भी प्रकार का कोई अवैध पदार्थ, विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इससे सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। नहीं मिली कोई भी संदिग्ध सामान एसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि डीसी कार्यालय की आधिकारिक मेल पर धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें बम होने का दावा किया गया था। उन्होंने पुष्टि की कि एसएसपी के निर्देशानुसार पूरे परिसर की अच्छी तरह जांच करवाई गई है और कोई संदिग्ध सामान या बम नहीं पाया गया है। साइबर विशेषज्ञ ई-मेल की कर रहे जांच एसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि इस ई-मेल को भेजने वाले का पता लगाने के लिए पुलिस की स्टेट साइबर सेल की टीम ने जांच शुरू कर दी है। साइबर विशेषज्ञ ई-मेल की जांच कर रहे हैं।