गुरदासपुर में कोहरा में स्कूल वैन-ट्रक की टक्कर:9 टीचर घायल; पठानकोट से फतेहगढ़ चूड़ियां जा रहे थे ड्यूटी पर
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
गुरदासपुर में कलानौर रोड पर गांव बिशनकोट के पास कोहरा में स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में वैन में सवार 9 सरकारी टीचर घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए गुरदासपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त वैन में करीब 15 सरकारी टीचर सवार थे, जो पठानकोट से फतेहगढ़ चूड़ियां स्थित अपने-अपने स्कूलों में ड्यूटी पर जा रहे थे। घायल टीचरों में दीनानगर निवासी शैली सैनी, सरना निवासी अंजू, बब्बेहली निवासी प्रदीप कुमार और तारागढ़ निवासी मीनू सैनी शामिल हैं। घायल टीचरों ने बताया कि घना कोहरा होने के कारण यह हादसा हुआ। सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी वैन को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को सिविल अस्पताल गुरदासपुर पहुंचाया। चार से पांच टीचर गंभीर घायल ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सिमरन सैनी ने बताया कि उनके पास 9 सरकारी टीचर इलाज के लिए लाए गए हैं, जिन्हें चोटें आई हैं। इनमें से चार से पांच टीचर गंभीर रूप से घायल हैं। डॉक्टर ने पुष्टि की कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है और सभी घायलों का इलाज जारी है।



